January 14, 2025

जखनार मंदिर कुंजाउ मैकोट में विधायक राजेंद्र भण्डारी ने टेका मत्था,रूद्रनाथ व जखनार मंदिर के लिए की लाखों रूपये की घोषणा

 

 

MLA Rajendra Bhandari paid obeisance at Jakhnar Temple Kunjau Maikot, announced lakhs of rupees for Rudranath and Jakhnar Temple.

 

जखनार मंदिर व रूदनाथ मंदिर में नव निर्माण के लिए विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने की लाखों रूपये की घोषणा।

चमोलीःकुजांउ मैकोट जखनार मंदिर में आयोजित देवी भागवत कथा व महायज्ञ के सातवें दिन बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने मॉ चण्डिका,जाख देवता व ऋषि देवता के मंदिर में मत्था टेका। विधायक बद्रीनाथ के कार्यक्रम में पधारने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत सत्कार किया। इस दौरान उन्होंने अपनी विधायक निधि से 8 लाख रूपये जखनार मंदिर में भवन निमार्ण व रूद्रनाथ मंदिर में भवन निमार्ण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा कीं।
इससे पूर्व देवी भागवत कथा में बेमरू,खडोरा,देवलधार,विजराकोट,डुग्री,नैल से स्थानीय देवताओं के पश्वा व ग्रामीण भारी संख्या के साथ जखनार देवता की भेंट लेकर मंदिर में पंहुचे। इस दौरान सभी स्थानीय देवताओं ने अपनी शक्ति का प्रर्दशन करते हुऐ इस देवकार्य को सम्पन्न करने का आर्शीवाद दिया।
देवी भागवत कथा में जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे है। वैसे वैसे भक्तों की संख्या में भारी बढोत्तरी देखने को मिल रही है। जखनार मंदिर पंहुचने वाले सभी भक्तों के लिए हर दिन भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। सातवें दिन का भण्डारा मॉ भगवती के परम भक्त समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत व तल्ला कुजांउ व तिफोरी के ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया।
वही श्रीमद् देवी भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास वेद प्रकाश भट्ट ने महिषासुर मर्दन की कथा का सुन्दर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि हमारे अन्दर भी महिषासुर की प्रवृतियों होती है,जिसका मर्दन करने का अग्रह हमें भगवती मां से करना चाहिए। हमें अपने अन्दर की आसुरी प्रवृतियों को समाप्त करने की प्रार्थना मॉ जगदम्बा से करनी चाहिए। जो व्यक्ति महिलाओं को कमजोर समझता है उनके लिए महिषासुर मर्दन से अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है। बलिदान कर उसका भोग देवी को लगने का अधिकार सिर्फ उस व्यक्ति को होता है जो स्यंम मांस खाता हो। पशु हिंसा सबसे निकृष्ठ बलिदान होता है। अगर बलिदान ही करना है तो अपने अन्दर के अहंकार,क्रोध,कामनाओं का करें।
संगीतमय कथा के दौरान लोकगायक प्रदीप बुटोला ने राम कू नाम भी ल्युन्दू कबारी,जय अम्बा जगदम्बा जयमाता रानी,माता माहेश्वरी समेंत अनेक सुन्दर भजन गाकर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मंदिर समित के सभी पदाधिकारी गण युवक मंगलदल,महिला मंगलदल कुजाउ मैकोट, यज्ञचार्य लक्ष्मी प्रसाद भट्ट,गणेश प्रसाद मैठाणी,संजय प्रसाद जैसाली,आसाराम पुरोहित,मन्साराम पुरोहित,ग्राम प्रधान सिरोली,समाजसेवी सुरेन्द्र िंसंह रावत,समाजसेवी चन्द्र प्रकाश सिंह नेगी,कुवंर सिंह भण्डारी,बलवंत सिंह बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह नेगी,दिलवर सिंह भण्डारी,विनोद सिंह भण्डारी,गजेन्द्र सिंह झिंक्वाण,दलीप सिंह बिष्ट,यसपाल सिंह रावत,नरदेव सिंह नेगी,समाजसेवी बलवंत सिंह  बिष्ट,कुवंर सिंह भण्डारी,ताजवर सिंह झिंक्वाण समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज जखनार मंदिर चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!