October 14, 2024

ग्राम पंचायत भिकोना और बंगथल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैठक का आयोजन

 

चमोली जिले के ग्राम पंचायत भिकोना और ग्राम पंचायत बंगथल में  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खंड विकास अधिकारी पन्नालाल की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग ,जल संस्थान , ग्राम्य विकास, पशुपालन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग ,आधार कार्ड संबंधी, खाद्य पूर्ति संबंधी एवं उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।


खंड विकास अधिकारी पन्नालाल ने कहा सरकार द्वारा जो योजना ही चलाई जा रही है आम जन इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के दौरान खंड कृषि अधिकारी हरीश टम्टा ने ग्रामीणों से कहा केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जो किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इसका लाभ ले उन्होंने कहा कृषि विभाग सहकारिता के माध्यम से मंडुआ 38.46पर खरीद कर रहा है। जिसे किसानों की आय बढ़ सके।
प्रधान भिकोना धीरेन्द्र राणा प्रधान बगथल ललित मिश्रा ने ग्रामीणों से सरकार की योजना को लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य ग्राम प्रधान बंगथल ललित मिश्रा ग्राम प्रधान भिकोना धीरेंद्र राणा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेंद्र रावत, देवेंद्र बुटोला ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र रावत ,दीपक कुमार, जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह ,समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार कृषि खंड अधिकारी हरीश टम्टा उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!