March 21, 2023

पिथौरागढ़ में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए कलेक्टेट परिसर में बैठक का आयोजन

पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न विकास खंडों में विभिन्न स्थानों पर वाहनों को पार्क किये जाने हेतु मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाना है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में बैठक आयोजित कर ग्रामीण निर्माण विभाग पिथौरागढ़ एवं डीडीहाट द्वारा तैयार की गई पार्किंग की डीपीआर का अवलोकन किया गया। जबकि ब्रिडकुल द्वारा तैयार की गई डीपीआर का अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा  किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा पार्किंग निर्माण को लेकर जो डीपीआर तैयार की गयी हैं उन्हें संबंधित उप जिलाधिकारियों के साथ साझा किया जाए ताकि संबंधित उप जिलाधिकारी प्रस्तावित पार्किंग स्थल का मौका मुआयना कर पार्किंग की उपयोगिता का आंकलन कर सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का दो दिन के भीतर मौका मुआयना कर पार्किंग की उपयोगिता परखे। कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, समितियों आदि से पार्किंग स्थल की उपयोगिता पर चर्चा करें तथा आख्या उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग का निर्माण ऐसे स्थानों पर ही किया जाना उचित होगा जहां उनका उपयोग सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सरफेस पार्किंग के निर्माण हेतु भी भूमि का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को बस आदि बढ़े वाहनों को पार्क किये जाने, पार्किंग में कर्मिशियल एरिया व शौचालय आदि के निर्माण के दृष्टिगत भी डीपीआर में कुछ संशोधन के सुझाव भी ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
बता दें कि आवास विभाग उत्तराखंड के अन्तर्गत जनपद में पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में आवास विभाग के अंतर्गत कुल 18 मल्टीलेवल पार्किंग प्रस्तावित है। जिनमें से दो पार्किंग थल एवं डीडीहाट का निर्माण कार्यदायी संस्था हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा शुरू कर दिया गया है। जबकि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग पिथौरागढ़ द्वारा 7, ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट द्वारा 5 एवं ब्रिडकुल द्वारा 04 पार्किंग की डीपीआर तैयार की गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनोद जोशी, विकास प्राधिकरण सहायक पीएस पांडे आदि उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!