पोखरी ब्लाक सभागार में आरसीएम के द्वारा बैठक का किया गया आयोजन




पोखरी ब्लॉक सभागार में आरसीएम कम्पनी के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया
प्रताप सिंह असवाल ने कहा कि बदलाव क्या है हमें अपनी आदत एवं संगत में सुधार करना चाहिए। हम बाजार क्यों जाते हैं अपनी जरूरत पड़ती तो हम बाजार जाते हैं। सामान खरीदते हैं सही समान न मिले दो दुकान बदलना पड़ता है।आरसीएम कंपनी से सामान खरीदने से बाजार से सस्ता सामान मिलेगा सभी समान में उपभोक्ताओं को छूट भी मिलेती है।हमारे इस आरसीएम कंपनी में घरेलू सामान सस्ते मिलेगें।जैसे तेल, नमक,बिस्कुट,नमकीन,दाल,आटा, आदि घरेलू सामान इस कंपनी में उपलब्ध है।शुद्ध सामान मिलता है।इस से जुड़े और अपने परिवार को स्वस्थ बनाए।
इस अवसर पर सूरवीरसिंह ,संतोष रावत, बलदेव रौथाण, हर्षवर्धन चौहान, ज्योति सहित तमाम आरसीएम के सदस्य एवं आम जन मौजूद थे।