बीजेपी कोर कमेठी की बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर,




उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव को जीतने के भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है आज इसी कड़ी में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई… बैठक मे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावो पर मुहर लगी है। भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में मुख्य चार महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अमृत कलश यात्रा निकालेगी। इस साल भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । सभी सांसद अपने क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करेंगे। एससी-एसटी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अटल चौपाल के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा।

