4 जून से मण्डल गांव में आयोजित होगा लक्षहोम यज्ञ एवं श्रीमद्देवीभागवत कथा

भानु प्रकाश नेगी,
………………………..
गोपेश्वर-माता अनसूया की रथ डोली मंडल गंाव में नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्रतिस्थापित किये जाने के अवसर पर मंडल घाटी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा विश्व शांति एवं जनकल्याण के लिए लक्षहोम यज्ञ एवं श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन 4 जून से 13 जून तक किया जायेगा।प्रधान डॉ.आचार्य प्रदीप सेमवाल ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमद्देवीभागवत महापुराण,परायण,कथा प्रवचन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कथा वाचक ज्योतिष व्यासपीठ पद से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाई द्वारा कथा प्रवाचन किया जायेगा।
आपको बता दे कि,पुत्रदायनी सती शिरोमणी माता अनसूया की रथ डोली उत्तराखंड के श्री बद्रीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम सहित गंगा हरिद्वार व विभिन्न तीर्थो,मठ-मंदिरों एवं मंडल घाटी की धियाणियों के निमंत्रण पर ग्रामों में भ्रमण किया। माता अनसूया की रथडोली ग्राम मण्डल में नवनिर्मित भव्य मन्दिर में प्रतिस्थपित की जायेगी।इस अवसर पर ग्राम बणद्वारा,अनसूया,मण्डल,सिरोली,कुनकुली-
बीते वर्ष कोरोना काल के कारण माता अनसूया की दिवरा यात्रा का समापन नहीं हो पाया था,लेकिन अब माता अनसूया देवरा यात्रा समिति मण्डल,अनसूया मन्दिर ट्रस्ट समिति के संयुक्त सहमति से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक भगत सिंह बिष्ट व अध्यक्ष अनसूया मन्दिर ट्रस्ट समिति ने सभी भक्त जनों से इस पावन कार्य में पधारने व पुण्य का भागीदारी बनने की अपील की है।