केंद्रीय विद्यालय एफ आर आई ने जीता इन्विटेशनल गोल्डन बूट फुटबाल कप।
केंद्रीय विद्यालय एफ आर आई ने यूनिवर्सल अकादमी देहरादून में आयोजित हुए इन्विटेशनल गोल्डन बूट फुटबाल कप के फाइनल मैच में के वी उपर कैंप को 6 1 के बड़े अंतर से हराकर जीत कप को अपने नाम किया।
विद्यालय की जीत से उनके कोच व प्रशिक्षक डॉ पवन गुसाईं व प्राचार्य हनुमंत सिंह अति प्रसन्न हुए व अपना आशीर्वाद उन्हे प्रदान किया। के वी एफ आर आई के पवन थापा को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रदान की गई।