भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता पोर्टरों के शव ITBP ने किए बरामद



उत्तरकाशी। भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ITBP के साथ एलआरपी के लिए गए तीन पोर्टर टीम से बिछड़ने के बाद लापता हो गए थे। जिनके शव नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा पर बर्फ में दबे मिले। बता दें कि पोर्टरों को ढूढने के लिए ITBP ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से मदद मांगी थी। साथ ही निलापानी से भी ITBP की दो टीम पोर्टरों को ढूढने के लिए गए थे। जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। जिसमें संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश चौहान तीनों उत्तरकाशी के रहने वाले थे ।

