September 17, 2024

पोखरी तहसील दिवस पर उठा रेलवे भूमि अधिग्रहण व मुआवजे का मुद्दा

Issue of railway land acquisition and compensation raised on Pokhri Tehsil Day

चमोली:पोखरी तहसील में नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नैल के क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी ने गुडम नैल मोटर मार्ग सुधारीकरण, गजपाल लाल दर्शन लाल अशोक कुमार ने कोलडा में रेलवे ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजा न मिलने, मधुसूदन चौधरी संजय सिंह, नंदन सिंह ने ग्राम चोपड़ा के मतदाताओं ने नाम नगर पंचायत सूची में जोड़ने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने तीन शिकायतों के सम्बन्ध में विभागों को समस्याओं का निराकरण का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, शिक्षा विभाग से राकेश भट्ट जल संस्थान से अंवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, आशीष चमोला सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!