पोखरी ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ









पोखरी ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी के द्वारा की गई इस दौरान उन्होंन कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को प्रतिभाग करना चाहिए जिससे गांवों में सही कार्य योजना बन सके और गांव का सतत् विकास हो सके।
वही खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा ई गवर्नेंस, स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण पंचायत प्रतिनिधियों को सीखना जरूरी है जिससे गांव के ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों को स्वयं की राजस्व स्रोत पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति, स्वच्छता , ई गवर्नेंस, डिजिटल साक्षरता की बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण मार्शल टेंडर्स डॉक्टर सुभाष चंद्र पुरोहित केएस रावत ,हरीश प्रसाद मंमगाई के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

