वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की स्मृति में जखोली राजकीय महाविद्यालय में हुआ हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन
रुद्रप्रयाग। वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की स्मृति में रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय महाविद्यालय जखोली में हॉफ मैराथन दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भरत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए माधो सिंह भंडारी को याद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांवों से आई महिला मंगल दल की सदस्यों ने भजन और कीर्तन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माधो सिंह भंडारी का बलिदान अतुलनीय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान मुख्य अतिथि ने मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
