बाल विकास महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा


अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज नागनाथ में बाल विज्ञान महोत्सव का किया गया
चमोली जिले के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज नागनाथ में बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और विशिष्ट अतिथि हास्य कवि मुरली दीवान एवं प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी के द्वारा किया गया। इसमें विकास खंड की विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया बाल विज्ञान महोत्सव में पोस्टर प्रतियोगिता नाटक पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कवि पाठ हिंदी और अंग्रेजी दोनों में किया गया।
जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बालिका का इंटर कॉलेज की निधि रावत ने प्रथम उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरसण की राधिका ने द्वितीय राजकीय इंटर कॉलेज आली के पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग में अभिषेक ने प्रथम मोनिका ने द्वितीय प्रिंशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता वाचन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्ली के अंकुश ने प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज गोदली के आयुष ने द्वितीय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिशंकर की दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक में आश्षी ने प्रथम दिव्या ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विज्ञान प्रश्नोत्तरी में लकी ने प्रथम नैतिक ने द्वितीय और अक्षय, तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा विकासखंड स्तर पर इस प्रकार की आयोजनों से छात्र-छात्राओं की प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है वर्तमान में विज्ञान क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा क्षेत्र है इसके लिए हम सब में सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी हास्य कवि मुरली दीवान, प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी ब्लॉक समन्वयक संदीप नेगी अनुपसिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी सहित तमाम शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे ।