विकासखंड पोखरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी होली









पोखरी में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रंग,गुलाल से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली पूरे विकासखंड पोखरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े, युवा सभी होली की मस्ती में थे।


पूरे विकासखंड पोखरी में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ में होली शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।सुबह से लोग होली की मस्ती में डूब गए। होली है होली है की गूंज हर गली, हर मुहल्ले में गूंजने लगी।
नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड में मन्दिर परिसर में सुबह 10 बजे के बाद हर कोई होलियाना मुड़ में नजर रहा था। होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धून पर महिलाओं का जो थिरकना शुरू हुआ वह दोपहर तक जारी रहा।