पाणा ईराणी क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान,जिला पंचायत सदस्य ने लिखा उप-जिलाधिकारी को पत्र।




चमोली-बीते रात भारी ओलावृष्टि व तेज हवाओं के कारण प्रदेश के कई पर्वतीय जनपदों में फसलों को भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही है। वही चमोली जनपद के पोखरी ब्लाक व दशोली ब्लाक के पाणा ईराणी में ओलावृष्टि व तेज हवाओं से गेहू,सरसों,जौ,चौलाई,मिर्च,धनियां,आलू आदि की फसलों को भारी नुकसान पंहुचा है।
वही क्षेत्र पंचायत सदस्य पाणा ईराणी विजय सिंह नेगी ने उप जिलाधिकारी को पत्र जारी कर फसलों के नुकसान का निरीक्षण करने और किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पंहुच गया है। साल भर की मेहनत खराब होने से किसान हतास व निरास नजर आ रहे है।