2 जून को शिव शक्ति मंदिर महड़ गांव दशज्यूला रूद्रप्रयाग में आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का निःशुल्क नेत्र शिविर




रूद्रप्रयाग2 जून 2023 को ग्राम पंचायत महड़ के शिव शक्ति मंदिर (दशज्यूला) के पास प्रतिक्षालय में संत श्री भोले जी महाराज व करूणामयी माता प्रख्यात आध्यात्मिक गुरू माता श्री मंगला के सौजन्य से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।
द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के नेत्र शिविर कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि,यह निःशुल्क नेत्र शिविर दशज्यूला क्षेत्र के समस्त गांवो के लिए आयोजित होगा। निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 9 बजे शुबह से 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा। नेत्र शिविर में मरीजों के ऑखों की जांच, के साथ साथ जरूरी दवायें व नजर के चश्में भी वितरित किये जायेंगे। जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई जायेगी उनका निःशुल्क ऑपरेशन द हंस जनरल अस्पताल सतपुली में किया जायेगा। मरीजों के आने जाने की सुविधा संस्था की ओर से निःशुल्क की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र की जरूरत मंद जनता से अपील की है कि वह इस खास निःशुल्क नेत्र शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इसका फायदा उठाये।
इस नेत्र शिविर में मॉ चण्डिका के भक्त समाजसेवी प्रेम सिंह बिष्ट का विशेष योगदान रहेगा।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए निम्न लिखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
दीपक गुसाई कॉडिनेटर हंस अस्पताल 975680950
चन्द्रबीर दर्शन नेगी,ग्राम प्रधान महड ़78475079451
धीर सिंह बिष्ट अध्यक्ष जय मांॅ चण्डिका दिवारायात्रा समिति दशज्यूला 8477078944
भानु प्रकाश नेगी प्रधान संपादक हिमवंत प्रदेश न्यूज 9634381535
नोट- नेत्र शिविर में आने वाले सभी लोग अपना आधार कार्ड व फोन साथ में अवश्य लाये।