हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ने पोखरी विनायक धार में लगाया नेत्र शिविर









हंस फाउडेशन अस्पताल सतपुली की ओर से चमोली जिले के पोखरी विनायक धार में गुरुवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 लोगों का आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200लोगों की नेत्र रोगियों की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां दी गई। शिविर में रोगियों की आंखों के की जांच कर उन्हें सर्जरी के लिए सतपुली ले जाया जाएगा।
वही नेत्र विशेषज्ञ डॉ प्रशान्त जुगरान ने कहा पोखरी में हंस फाउंडेशन के नेत्र शिविर में 200 आंखों के रोगियों की निशुल्क जांच की गई, जिसमें 53 नेत्र रोगियों को सर्जरी के लिए हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा और निशुल्क आंखों की सर्जरी की जाएगी।
इस अवसर पर डॉ प्रशान्त जुगरान कोर्डिनेटर दीपक गुसाई रवीन्द्र रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।

