June 19, 2025

गुलदार ने किया दिन दहाडे़ हमला, ग्रामीण दहशत में

 

Guldar attacked in broad daylight, villagers in panic

 

गुलदार ने दिनदहाड़े हमला कर 6 बकरियां को बनाया निवाला,पीड़ित परिवार ने की उचित मुआवजे की मांग

चमोली/मज्याड़ी: पोखरी ब्लॉक के दूरस्त गांव मज्याड़ी में गुलदार ने दिन दहाडे़ कास्तकार सुखबीर सिंह रावत की 6 बकरियों  पर हमला किया जिसमें से दो बकरियों के शव बरामद हो चुके है।एक बकरी घायल अवस्था में पाई गई,और तीन बकरियां लापता है। सामाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल रावत ने बताया कि सुखबीर सिंह शुबह अपनी बकरियों को लेकर पास के जंगल में गया था। लगभग 11 बजे दिन में गुलदार ने उनकी बकरियों पर हमला कर दिया। वही मौके पर पंहुचे वन वीट अधिकारी अमित मैठाणी ने बताया कि गुलदार के हमले में दो बकरियों के शव बरामद कर लिये गये है,3 बकरियां लापता है और एक घायल बकरी का उपचार किया जा रहा है। लापता बकरियां की तलास की जा रही है। कास्तकार को हुऐ नुकसान के लिए विभाग द्वारा मुआवजा दिया जायेगा।
वही दिन दहाड़े बकरियां पर हुऐ गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहसत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों  में अपने पशुओं को गुलदार से बचाने की चिन्ता सता रही है। हॉलाकि वन विभाग ने ग्रामीणों  को आश्वसन दिया है कि वन विभाग के कर्मचारियों  द्वारा गस्त लगाई जायेगी। पीड़ित परिवार ने वन विभाग जल्द मुआवजे की मांग की है।साथ ही गुलदार के हमले से अन्य जानवरों को बचाने के लिए उचित व्यवस्था की मांग की है। गौरतलब है कि सुखबीर सिंह द्वारा बैक से लोन लेकर बकरियां खरीदी गई थी। जिनकी किस्ते व बैंक को हर माह चुका रहे थे। लेकिन गुलदार के हमले में अभी तक सिंर्फ दो ही बकरियां बरामद हुई है बाकी तीन बकरियां लापता है जिससे इन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। क्योंकि मुआवजा तभी जारी होता है जब उसका प्रमाण मिल जाता है।
भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!