March 22, 2023

24 से 26 नवम्बर को आयोजित होगा मॉ चण्डिका फर्श प्रत्यावर्तन का भव्य आयोजन

रूद्रप्रयागः दशज्यूला क्षेत्र की आराध्या देवी मॉ चण्डिका भवानी की नौ माह दिवारा यात्रा,वन्याथ व महायज्ञ के छः माह बाद आयोजित होने वाला चण्डिका फर्श प्रत्यावर्तन कार्यक्रम की तिथि तय हो गई है। चण्डिका दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व सचिव देवेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि 24 से 26 नवंम्बर को चण्डिका भवानी के फर्श प्रत्यावर्तन किया जायेगा। जिसमें तीन दिवसीय भव्य पूजा अर्चना,कलश यात्रा के आयोजन के साथ साथ मॉ चण्डिका दिवारा यात्रा वन्याथ महायज्ञ पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। इसके साथ साथ भगवान शिव के पश्वा 6 इंच की मोहरी से निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे।
उन्होंने 24 बानी गॉवों के सभी भक्तजनों को इस अवसर पर महड़ गॉव स्थित शिव शक्ति मंदिर में आकर मॉ चण्डिका भवानी के आर्शीवाद प्राप्त करने की अपील की है। इस दौरान सभी 24 बानी गांवों की महिला मंगलदल की महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन भी किये जायेंगी साथ ही सभी भक्तजनों के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!