श्री नागराजा देवता की नवनिर्मित डोली व निशाण जात यात्रा का भव्य समापन्न



Grand closing of the newly built Doli and Nishan Jaat Yatra of Shri Nagaraja Devta.
टिहरी गढ़वाल:देवभूमि उत्तराखंड अपनी समृद्धि लोक परम्पराओं के लिए देश व दुनियां में विख्यात है इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल स्थित श्री नागराजा देवता ग्राम्य विकास समिति मंज्याड़ी पट्टी नेलचामी द्वारा बीते 26 व 27 नवम्बर 2023 को 11 गते मंगसीर श्री नागराजा देवता की नई डोली एवं निशाण के साथ सभी गाम वासियों ने श्री सेम मुखेम धाम की यात्रा सम्पन्न की। श्री नागराजा की डोली व निशाण ने उत्तरकाशी में स्नान किया। नागराजा के पश्वाओ पर देवता अवतरित हुऐ और उन्होेंने सभी भक्तों को आर्शीवाद दिया।
श्री सेम मुखेम धाम जात्रा के बाद मंज्याड़ी गांव में रात्रि जात का भी भव्य आयोजन किया गया। जहां महिला व पुरूषों ने परम्परागत तरीके से लोकगीतों द्वारा भगवान श्री नागराजा की अराधना की। इस जात यात्रा के दौरान प्रवासी ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। वही श्री नागराजा देवता ग्राम्य विकास समिति मज्याड़ी के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल ने इस शानदार देव कार्य के निर्विन पूर्व होने पर समिति के पदाधिकारियों,ग्रामीणों व सहयोगियों का धन्यवाद व आभार जताया। उन्होंने कहा कि आराध्य देव श्री नागराजा की अद्भूत शक्ति व भक्त का मिलन बहुत शानदार रहा जो बहुत कम देखने को मिलता है।
आपको बता दें कि, बद्री केदानाथ के गंगोत्री यमनोत्री के बाद सेममुखेम को पांचवां धाम घोषित किया गया है। यहां श्री नागराजा देवता आज भी अपनी दिव्य शक्तियों के लिए उत्तराखंड समेत सम्पूर्ण भारतवर्ष में विख्यात है। यहां वर्षभर श्री नागराजा के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है।
इस कार्यक्रम के दौरान सचिव सुभाष सेमवाल, सह निरीक्षक जितेंद्र दत्त सेमवाल, लेखा निरीक्षक जगदंबा प्रसाद सेमवाल, संरक्षक विद्या दत्त सेमवाल, उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र दत्त सेमवाल, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सेमवाल, शहर कोषाध्यक्ष कुलदीप सेमवाल,सर्वेश्वर सेमवाल समिति के सदस्य,रविंद्र सेमवाल जनार्दन सिंबल पूर्णानंद सेमवाल वेद प्रकाश सेमवाल संदीप सेमवाल महादेव सेमवाल मुकुंदराम सेमवाल, संरक्षक भागवत प्रसाद सेमवाल, विनोद सेमवाल सुरेंद्र दत्त सेमवाल वासुदेव सेमवाल महादेव सेमवाल महावीर सेमवाल उपेंद्र सेमवाल ओम प्रकाश ैमउूंस कैलाश सेमवाल सुनील सेमवाल अनिल सेमवाल राजेश सेमवाल, हंस राज सेमवाल,द्वारिका सेमवाल,रमेश सेमवाल,गौतम सेमवाल समेत समस्त ग्रामीण भारी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थी। वही कई भक्त दिल्ली,मुम्बई समेत विदेशों से भी इस जात यात्रा में सामिल हुई।
भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज,देहरादून
