जाम की समस्या से गोपेश्वर शहर को मिलेगी निजात,तीन बड़ी पार्किंगों का जल्द होगा निर्माण




-भानु प्रकाश नेगी,गोपेश्वर चमोली
गोेपेश्वर नगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल गोपेश्वर नगर पालिका परिषद् मंे तीन बड़ी पार्किग का निमार्ण कार्य जल्द शुरू होने वाले है। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने बताया कि गोपेश्वर नगर क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या वाहनों के पार्किंग की है जिसका समाधान निकालना हमारी प्राथमिकता में है। नगर पालिका परिषद् गोपेश्वर के लिए तीन बड़ी पार्किंग स्वीकृत हो चुकी है। स्वीकृत बड़ी पार्किंगों में पहली पार्किंग का निमार्ण बस अड्डा गोपेश्वर जिस पर जल्द निमार्ण कार्य शुरू होगा। दूसरी मल्टीपल पार्किंग सीतापुर के पीछे व तीसरी पार्किंग सगर गांव के पास में बनायी जायेंगी। साथ ही 8 छोटी पार्किंगों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गये है जल्द इन पर भी शासन की मुहर लगेगी और निमार्ण कार्य त्वरित रूप से किया जायेगा।
आपको बता दें कि गोपेश्वर चमोली जनपद का जिला मुख्यालय है जहां सैकड़ों छोटे बड़े विभागों के कार्यालय के अलावा जिले के मुख्य कार्यालय स्थिति हैं। साथ ही गोपेश्वर शहर में लगातार जनसंख्या का घनत्व बढ़ने के साथ-साथ छोटे बड़े वाहनों की तादात भी हर साल बढ़ती जा रही है। जिससे आये दिन यहां सडकों पर वाहनों का जाम लग जाता है। वाहनों के जाम से जिले के विकास कार्यो के साथ साथ मरीजों को भी भारी परेसानियों का सामना करना पड़ता है।