March 21, 2023

खुशखबरी:प्रसिद्ध गढ़ कौथिक मेले की तिथि तय, गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था की आम अद्धवार्षिक सभा में लिया गया फैसला

 

 

देहरादून.राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमेन्ट-टाउन द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाला तीन दिवसीय प्रसिद्व गढ़ कौथिक मेले 4,5 और 6 नवंम्बर को आयोजित होगा। यह निर्णय गढ़वाल भ्रातृ मंण्डल संस्था की आम अद्धवार्षिक बैठक में अध्यक्ष सुन्दरलाल सेमवाल,महासचिव जयपाल रावत समेत तमाम संरक्षक व सदस्यों की उपस्थिति में लिया गया।
मेले में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक 4 नवम्बर को मेले का उद्घाटन दोपहर 12:30 बजे धर्मपुर विधायक विनोद चमोली की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूरी, व विशिष्ठ अतिथि सुधीर चन्द्र नौटियाल,मेजर जनरल असवाल,  Lt Gen Retd H B KALA(PVSM AVSM, SM) ,व सांयकाल में मुख्य अतिथि राज्यसभा संसाद नरेश बंसल विशिष्ठ अतिथि संजय कंडवाल द्वारा किया जायेगा। 5 नवंम्बर को मुख्य अथिति पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विशिष्ठ अथिति मेयर सुनील उनियाल गामा,डॉ चेतन शर्मा,दिनेश जुयाल रहेगें। जबकि मेले के अंन्तिम दिन मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्ष्ता में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,विशिष्ठ अतिथि विनोद चमोली व ग्राफिक ईरा यूनिर्वसिटी के चेयरमेन कमल घनसाला रहेगें।


मेले में विशेषकर गढ़वाली व्यंजन,भेष-भूषा,समेत संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही दोपहर में 2 बजे से स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम,संस्था की महिलाओं के कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर,आजादी के अमृत उत्सव के उपलक्ष में पूर्व सैनिकों की समस्याओं से संबधित शिविर का आयोजन किया जायेेगा।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र से ढोल दमाउ व मसकबीन के साथ साथ आर्मी बैंड की प्रस्तुती रहेगी। जो अपनी मधुर थाप व धुन पर मेले में पधारे लोगों को थरकने पर मजबूर करेंगी।साथ ही सस्था द्वारा निर्णय लिया गया कि विगत कई वर्षो से निरंतर योग कक्षा संचालित कराने वाले योगगुरू ओम प्रकाश पोखरियाल व संस्था के लिए उत्कृठ कार्य कर रहे वार्ड प्रभारियों को मंच से सम्मानित किया जायेगा।
शांयकालीन सांस्कृतिक संध्या में प्रथम दिवस लोकगायिका अंजू बिष्ट,जागर गायिका रामेश्वरी भटट व आरोही म्युजिक ग्रुप,द्वितीय दिवस में लोकगायिका संगीता ढौडियाल व संस्कृति विभाग की टीम,तृतीय दिवस में लोकगायक सौरभ मैठाणी एवं संस्कृति विभाग की टीम के साथ लोकगायिका सीमा मैन्दोला व जौनपुरी गायिका मंजू नौटियाल व अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती दी जायेगी।
कोरोना काल बाद पहली बार आयोजित होने वाले गढ़ कौथिक मेले के आयोजन पर पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक वरिष्ठ उद्योगपति रधुनंदन सिंह रावत,कर्नल वीएसएम एमएम बर्थवाल,संस्था के अध्यक्ष सुन्दरलाल सेमवाल,महासचिव जयपाल रावत व सांस्कृतिक सचिव विश्व भास्कर मैन्दोला ने खुशी जताते हुऐ इस मेले को विगत वर्षो से ज्यादा भव्य बनाने की बात कही।
गढ़वाल भ्रातृ मंण्डल संस्था की अद्धवार्षिक बैठक में पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक कर्नल (से.नि) एम.एम. बर्थवाल, पूर्व अध्यक्ष रधुनंदन सिंह रावत,उपाध्यक्ष आर.पी.चमोली,मेलाधिकारी बादर सिंह रावत,पूर्व महासचिव,आर सी एस रावत,जे.एस.रावत,वरिष्ठ अधिवक्ता सकलानी जी,कोषाध्यक्ष बर्थवाल जी,विश्व भास्कर मैन्दोला,पूर्व महासचिव राजू फस्वार्ण,मंनोरंजन थपलियाल,उपाध्यक्ष सुषमा सजवाण,उमराव सिंह गुसाई,सांस्कृतिक सचिव यशवंती थपलियाल,व संस्था के प्रेस सचिव आलम सिंह भण्डारी व भानु प्रकाश नेगी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!