January 20, 2025

GOOD NEWS:CHC नंदानगरर(घाट) में गर्भवती महिलाओं के लिए खुला बर्थ वेटिंग होम

 

GOOD NEWS: Birth waiting home opened for pregnant women in CHC Nandanagar (Ghat)

 

गोपेश्वर। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच में सुधार के लिए दूरदराज क्षेत्रों के उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से पूर्व जन्म प्रतिक्षा गृह(बर्थ वेटिंग होम)की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद चमोली के दूरस्थ एवं विषम भौगोलिक परिस्थिति क्षेत्र मैं रहने वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सीय देखभाल एवं प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं के गृह प्रसव (होम डिलीवरी) को संस्थागत प्रसव में प्रोत्साहित करने के लिए जनपद चमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर (घाट)में जन्म प्रतीक्षा गृह ( बर्थ वेटिंग होम) स्थापित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0राजेश शर्मा ने बताया कि जनपद चमोली के बर्थ वेटिंग होम (जन्म प्रतीक्षा गृह) का उद्देश्य समय पर सुरक्षित प्रसव एवं मातृ मृत्यु में कमी लाना है। कतिपय महिलाएं,ठीक प्रसव पीड़ा के दौरान चिकित्सालय का रुख करती है।जिससे रास्ते में प्रसव की संभावना बनी रहती है, व जच्चा बच्चा को खतरा बना रहता है।इसके दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर विकासखंड की गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव से पूर्व जन्म प्रतीक्षा गृह( बर्थ वेटिंग होम )की स्थापना की गई है। साथ ही उन्होंने नंदा नगर की जनता से अपील की है कि वह गर्भवती महिला को प्रसव तिथि से 8 से 10 दिन पूर्व चिकित्सालय में भर्ती एवं उनकी समस्त जाँचे करवाते हुए,सुरक्षित संस्थागत प्रसव किया जा सके। जन्म प्रतीक्षा गृह में गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने और ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!