राजकीय महाविद्यालय पोखरी में भूगोल विभाग ने मानचित्र, एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन









पोखरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में भूगोल विभाग द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत की अध्यक्षता में मानचित्र और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मानचित्र प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग से रमन नेगी ने प्रथम दीक्षा ने दूसरा और तथा रचना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तो स्नातक वर्ग से काजल बुटोला ने प्रथम ,निकिता ने दूसरा तथा नितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , पोस्टर प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग से युक्ति एवं रचना ने प्रथम स्थान ,सपना ने द्वितीय तथा रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
भाषण प्रतियोगिता में रवीना ने प्रथम सपना ने दूसरा तथा युक्ति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , प्रश्नोत्तरी में शिवानी ने प्रथम उमा ने दूसरा तथा निकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,
वही प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने भूगोल विभाग के छात्र छात्राओं से कहा वर्तमान बदलते हुए प्रवेश में भूगोल विभाग की महत्ता बढ़ती जा रही है ,इस लिये प्रत्येक छात्र छात्रा को प्रर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है ,
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अंजली रावत डॉ उपेन्द्र चौहान, डॉ अंशु सिंह, डॉ अभय श्रीवास्तव डॉ राजेश भट्ट डॉ प्रेम सिंह राणा सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे संचालन डॉ उपेन्द्र चौहान ने किया ।

