धमाकेदार गढवाली फीचर फिल्म थोकदार 8 जुलाई को देहरादून में होगी रिलीज



























बहुप्रतीक्षित उत्तराखंडी गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार 8 जुलाई से देहरादून के सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में प्रद्वसित होगी।यह जानकारी देते हुऐ फिल्म के लेखक व निर्देशक देबू रावत ने बताया कि अब उत्तराखंडी सिनेमा में रूचि रखने वाले दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है।
देबू रावत ने उत्तराखंडी समाज व सांस्कृतिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि, वह अपनी बोली भाषा समाज व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए फिल्म देखने सिनेमा हॉल मंे जरूर आये और अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म दिखाने के लिए लाये। उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाते है कि थोकदार फिल्म आपको बहुत भव्य और मंनोरंजक लगेगी।जल्द ही इस फिल्म का टेªलर लांच होने वाला है।
