गैरसैंण बने जिला,पूर्व बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र


गैरसैंण को जिला घोषित करने को लेकर पूर्व बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व बद्रीनाथ विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी व भगवान बद्रीविशाल जनपद चमोली में ही स्थित है। लिहाला ग्रीष्मकाल में यात्रा सबसे ज्यादा होने के कारण प्रसासनिक व्यवस्था अव्यवस्थित हो रही है। यात्रियों के भारी हूजम को देखते हुऐ प्रसाशान की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा पर रहता है। उन्होंने सुझाव दिया कि गैरसैंण को अलग जिला बनाना नितांत आवश्यक है।जिससे राजधानी की व्यवस्थायें जिला ईकाई द्वारा बनाई जा सकें ंिजससे सत्र संबधित व्यवस्थाओं को बनाने में भी सुविधा होगी।