प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौता में हंस फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन









प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौता में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन 300 से अधिक लोगों ने लिया शिविर का लाभ
जनपद चमोली में ब्लॉक पोखरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौता में हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां दी गई आंखों की जांच, सर्जरी, रक्तचाप, शुगर जांच सहित विभिन्न बीमारियों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा की गई और निशुल्क दवाइयां दी गई 20 लोगों की आंखों की जांच के बाद आंखों के आपरेशन के लिए हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा।
वही ग्राम प्रधान रौता वीरेंद्र राणा ने हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली और माता मंगला एवं भोले जी महाराज और स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों का आभार जताया और कहा इस प्रकार के शिविर के आयोजन से कई असहाय लोगों को इसका लाभ मिलता है। ऐसी शिविरों का आयोजन दूरस्थ क्षेत्रों में होना चाहिए जिससे अंतिम व्यक्ति तक है इसका लाभ पहुंच सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र राणा डा. दीपक गुसाईं डा. सौरभ नेगी नेत्र विशेषज्ञ डा.प्रदीप, फार्मेसिस्ट ज्योति मीनाक्षी प्रवीन सहित तमाम लोग मौजूद थे

