जिला अस्पताल देहरादून में निःशुल्क दंत शिविर का किया गया आयोजन









देहारादूनःराष्ट्रीय मुख्य स्वास्थ्य मिशन कार्यकम के अन्र्तगत पण्डित दीन दयाल जिला अस्पताल देहरादून में निःशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डाॅ शोवित पाल सिंह,डाॅ पंकज कोहली,दंत विज्ञानी सतेन्द रावत,मधुसूदन बिष्ट, गौरव कुमार एवं सेवक शैलेन्द्र द्विवेदी द्वारा संम्पन्न कराया गया।
वही इस दंत शिविर के दौरान डाॅ शोवित पाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उदेद्श्य आम लोगों को दाॅतों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया जाता है। जिससे मरीजों को समय से दाॅतों में होने वाले रोगों से बचाया जा सकेें।
इस दंत शिविर के दौरान आयुष विंग की डाॅ. ईशिता,डाॅ.अनुष्का बधानी,डाॅ सुभद्रा अग्रवाल द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। शिविर के दौरान आॅरल हाईजेनिक व ब्रसिंग तरकीब की जागरूकता प्रकाशित की गई।

