उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के नवनिर्मित भवन का पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत करेंगे लोर्कापण




सम्मानित क्षत्रिय क्षेत्राणी मासिक बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि 9 अप्रैल 2023 (रविवार) को उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के नवनिर्मित भवन,( स्थान टी पॉइंट, नकरौंदा) का लोकार्पण, त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री के कर कमलों से 11 बजे सुबह संपन्न होगा। सभी सदस्य परिवार सहित उद्धाटन कार्यक्रम के सादर आमंत्रित किये गये है। कार्यक्रम में दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है।
टपेश्वर महादेव मंदिर स्थित माता बैष्णों मंदिर में हनुमान महोत्सव धूम धाम से मनाया गया।