नागनाथ रेंज के रैंसू में चीड़ के जंगल में लगी आग, आग बुझाने में जीजान से जुटे वनकर्मी







केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ रेंज के रैंसू के जंगल में सरारती तत्त्वों के द्वारा आग लगाई गई है वन विभाग को सूचना मिलते ही वन कर्मी सुबह से आग बुझाने में जुटे हुए हैं
वही वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया रैंसू में चीड़ के जंगल में सरारती तत्त्वों के द्वारा आग लगाई गई है वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं चट्टानी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।
इस अवसर प वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ,अनुभाग अधिकारी आनंद सिंह रावत, मोहन बर्त्वाल, वीरेंद्र सिंह नेगी, नंदन बिष्ट ,विपिन , राखी, मदन मोहन सेमवाल सहित तमाम वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं