July 19, 2025

दून में फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार

देहरादून/वसंत विहार
फर्जी पुलिसवाला बनकर स्पा सेंटर से अवैध वसूली एवं महिला कर्मी से बदसलूकी करने वाला वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। वादिनी निवासी न्यू पटेलनगर विशाल मेगा मार्ट थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई थी कि 20 अगस्त 22 को ’हरीश नामक व्यक्ति जो पुलिस वाला बनकर हमारे स्पा सेंटर ब्लू स्टार जीएमएस रोड पर आकर वहां पर काम करने वाले लड़कियों एवं लड़कों के साथ गाली गलौज करते हुए धमकाने लगा एवं वादिनी को अपनी स्कूटी में जबरदस्ती बैठा कर छेड़खानी करते हुए 8500 रुपए छीन ले गया।
पीड़ि की तहरीर पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा संज्ञान लेकर तत्काल अंतर्गत धारा 170 /342 /354/ 367/ 384/ 504 आईपीसी बनाम हरीश अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा सूचना उच्चाधिकारीगणों को दी गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर ’ के निकट पर्यवेक्षण में ’प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार द्वारा तत्काल टीम गठित कर गठित टीम को प्राप्त आदेश निर्देशों से अवगत कर संबंधित स्थानों हेतु रवाना किया गया
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा स्पा सेंटर मैं लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेजो को देखकर मुखबिर मामूर किए गए तथा सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त की आई फोटो को आसपास के क्षेत्रों में दिखाकर अभियुक्त का ’नाम हरीश गिरी निवासी ठाकुरपुर श्यामपुर पता चला अभियुक्त हरीश गिरी जोशी प्रोविजन स्टोर वाली गली ठाकुरपुर श्यामपुर में किराए के मकान पर रहता है। पुलिस द्वारा मकान पर दबिश दी गई जहां अभियुक्त मौजूद मिला । 22 अगस्त 22 को दून पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बसंत विहार ने बताया कि अभियुक्त हरीश गिरी को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को गिरफतार कर ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई नंदलाल रूडी,कास्टेबल अनुज,जितेन्द्र,व गैरव प्रमुख थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!