सेना का फर्जी जवान चढ़ा मिलिट्री इंटेलिजेंस के हत्थे



देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के पास ख़ुद को सेना पुलिस बताकर घूमने वाले एक बहरूपिया को मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर से लेकर जोशीमठ आर्मी क्षेत्र में भी खुद को सेना का जवान बताने वाले युवक पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की लंबे समय से नजर थी। जिसके बाद आज उसकी गिरफ्तारी हो गई है। युवक के पास से फर्जी कैंटीन कार्ड,सेना की वर्दी भी बरामद हुई है। आपको बता दें कि युवक मूल रूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है।

