December 7, 2023

जन्तर मंतर पर आयोजित आगामी विशाल रैली के लिए पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार,युद्ध बहादूर सैनिकों को किया सम्मानित।

 

क्लेमेनटाउन देहरादून में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में दिल्ली जंतर मंतर पर 23 जुलाई 2023 को जाने वाली विशाल रैली के सम्बन्ध में देहरादून के सभी छेत्रों से आए हुए संगठनों के साथ रैली की रूपरेखा बाबत आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक संचालन करने से पूर्व समिति की महिलाओं द्वारा हवलदार दिगम्बर सिंह बिष्ट (सेना मेडल) जो एक टांग विहीन हैं और आतंक वादियों से सामना करते हुए जिन्हें 10 गोलियां लगी हैं उनको समिति की महिला श्रीमती बीना देवी भण्डारी और समिति द्वारा चार धाम स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नायब सूबेदार वीर सिंह पंवार जो आपरेशन में गोलियों से छलनी हो गए थे श्रीमती मीनाक्षी रावत और समिति द्वारा चारधाम स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। तत् पश्चात सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने बैठक प्रारम्भ की जिसमें उन्होंने 16 जुलाई 2023 को जयपुर राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर की बैठक जो फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सम्पन्न हुई उसके बारे में बताया कि हमारी समिति के आठ सदस्यों ने वहां पर भाग लिया और अपनी जोरदार बातें किस प्रकार रखी।साथ ही बताया कि दिल्ली जंतर मंतर पर हमारे उत्तराखण्ड से फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के आह्वान पर विशाल रैली निकल रही है।हमारा यह रैली शांति पूर्ण और अनुशासनात्मक ढंग से संचालित होगी इस अवसर पर यदि हमें कोई बाधा मिलती है तो हम उसे शांति पूर्वक हल करेंगे।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार और सुझाव दिए। सभी के सवाल जवाब सुनने के बाद संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने लीडर पर भरोसा करें साथ ही आपसी तालमेल और फोन से सम्पर्क बनाए रखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम अवश्य विना बाधा के जंतर मंतर पर पहुंचेंगे और सभी उत्तराखण्ड से आए हुए पूर्व सैनिकों को साथ लेकर अपना संख्या बल को दिखायेंगे। साथ उन्होने सभी संगठनों से अनुरोध किया कि वे हमें अपना संख्या आदि जानकारियां अवश्य भेज दें।
इस अवसर पर बिलासपुर कांडली के अध्यक्ष कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक, अर्द्ध सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन आनन्द सिंह राना , पछवादून से अध्यक्ष निरंजन सिंह चौहान और उनके सहयोगी, समिति के अध्यक्ष कैप्टन भगतसिंह राना, महासचिव कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट, कैप्टन अशोक कुमार लिम्बु, कैप्टन इन्द्र सिंह शाही, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, कैप्टन विजय सिंह रावत , कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट , कैप्टन एस बी थापा , कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी , सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत , नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह रावत, नायाब सुबेदार वीर सिंह पंवार, हवलदार बिलोचन बर्थवाल, सुबेदार मेजर राम प्रसाद जुयाल, सुबेदार मेजर राजसिंह नेगी, सुबेदार सतेन्द्र सिंह बिष्ट, नायक रमेश चमोली , लांस नायक अशोक सुन्दरियाल, श्रीमती बीना देवी भण्डारी, श्रीमती मीनाक्षी रावत सभी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!