क्लेमेनटाउन में पूर्व सैनिकों के लिए लाभकारी शिविर, पेंशन दस्तावेजों की त्रुटियाँ भी सुधारी गईं
देहरादून, क्लेमेनटाउन।
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन के सौजन्य से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून तथा गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर द्वारा भेजी गई सतत् मिलाप दल (20 बटालियन गढ़वाल राइफल) ने गढ़ भवन, वेल रोड, क्लेमेनटाउन में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए लाभकारी शिविर का आयोजन किया। शिविर में विभिन्न सैनिक लाभार्थी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अनेक पूर्व सैनिकों के पेंशन से जुड़े दस्तावेजों में हुई त्रुटियों को मौके पर ही सुधारा गया।

कर्नल ओ.पी. फर्स्वाण ने किया शिविर का शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओ.पी. फर्स्वाण (सेनि.) ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर पूर्व सैनिकों के हित में अत्यंत उपयोगी हैं तथा सभी पूर्व सैनिकों को इनमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने पेंशन और अन्य दस्तावेजों की शुद्धता को आवश्यक बताते हुए विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
पूर्व सैनिकों की महत्वपूर्ण मांगें
शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों ने कई मुद्दे भी उठाए—
सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने मांग की कि अन्य क्षेत्रों की तरह छावनी परिषद में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों को गृह कर में छूट दी जानी चाहिए।
सुबेदार गोबिंद सिंह रावत ने कहा कि पूर्व सैनिकों को टोल टैक्स में छूट प्रदान की जानी चाहिए।
वृद्ध पूर्व सैनिकों की सहायता
शिविर में उपस्थित वृद्ध पूर्व सैनिक कैप्टन बी.डी. कांडपाल तथा पूर्व सैनिक विधवा श्रीमती बिशमबरी देवी के पेंशन दस्तावेजों में हुई त्रुटियों को भी सुधारकर उन्हें राहत प्रदान की गई।
आभार व्यक्त
शिविर के सफल संचालन पर कैप्टन आलम सिंह भंडारी ने कर्नल फर्स्वाण सहित सतत् मिलाप दल और सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उपस्थित रहे
इस अवसर पर
सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत, कैप्टन विजय सिंह रावत, कैप्टन बच्चन सिंह नेगी, हवलदार बिलोचन बर्थवाल, पूरन सिंह कैंतुरा सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
