July 8, 2025

पोखरी में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी का स्थानांतरण होने पर कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी विदाई

Employees and public representatives bid farewell to the transfer of Block Education Officer Dr. Bhaskar Chandra Vevni in Pokhri.

 

 

चमोली जिले के पोखरी खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी का स्थानांतरण देवप्रयाग होने पर  कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने खंड शिक्षा कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी को फूल मालाएं और शाँल भेंट कर विदाई दी गई।
तमाम जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने कहा खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी ने विकासखण्ड के सभी स्कूलों में शिक्षा के सुधार में जो कार्य किया है वह सराहनीय है।


खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी ने कहा 9 सालों में कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में जो सहयोग और स्नेह दिया वह आजीवन याद रहेगा।कभी भी इस क्षेत्र में मेरी आवश्यकता होगी तो इसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी, उपेन्द्र सती, राकेश भट्ट, संजय कुमार, शंकर डाबराल, गिरीश किमोठी, टीपी सती, ताजबरसिंह राणा, विजय सिमल्टी, रघुवीर सिंह, आरती, बृजेश कठैत, राजकिशोर बास्कंडी, विक्रम नेगी,रमेश चौधरी, सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!