April 30, 2025

चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए ई-स्वास्थ्य धाम एप की हुई शुरूआत।

E-Swasthya Dham app launched for the convenience of Chardham pilgrims.

 

देहरादून:उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, विश फाउण्डेशन और हंस फाउण्डेशन ने ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरूआत की है।

 

ई-स्वास्थ्य धाम एप पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरूआत की है। ई-स्वास्थ्य धाम एप पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। इन स्क्रीनिग पॉइन्ट्स पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ ही हंस और विश फाउण्डेशन के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। विशेषरूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिग अनिवार्य रूप से की जाएगी।

 

ई-स्वास्थ्य धाम एप पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा करना होगा अपलोड।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!