डोईवाला: कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू करने में सफल रही वन विभाग
डोईवाला की सपेरा बस्ती इलाके में गुलदार ने ग्रामीणों पर हमला किया । गुलदार से व्यक्ति को छुड़ाने गए भानियावाला के सभासद ईश्वर रौथान को भी गुलदार ने पंजा मार कर घायल कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची । घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टीम गुलदार का रेस्क्यू करने में सफल रही। आपको बता दें कि रेस्क्यू के दौरान रेस्क्यू टीम पर भी गुलदार ने हमला कर दिया था, जिसमें वन विभाग के तीन कर्मचारी घायल हो गए थे।।
