वैक्सिन को लेकर 18 प्लस के युवाओं में दिखा भारी उत्साह
डोईवाला- उत्तराखंड में 45 प्लस लोगों को वैक्सिन लगाए जाने के बाद अब 18 प्लस के युवाओं को भी कैम्प के जरिये वैक्सिन लगाए जाने की शुरुआत हो गयी है। जिसमे शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी आज से इसकी शुरुआत कर दी गयी है।
डोईवाला के बुल्लावाला गांव में आज शुरू हुए 6 दिवसीय कैम्प में 18 प्लस के सैकड़ों युवाओं को वैक्सीन लगायी गयी, जिसमे युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। लंबे समय से कोविड वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद वैक्सीन का इंतजार करने वाले युवा आज भारी संख्या में कैम्प पहुंचे, ओर वैक्सीन लगाये जाने को लेकर उत्सुक दिखे।
इस दौरान उत्तराखंड सरकार अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य परमिंद्र सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है, ओर वर्तमान में उन्ही 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, ओर उन्हें स्लॉट आवंटित किया गया है। इसके साथ ही 45 प्लस के जो लोग वैक्सिन नही लगा पाए, उनको भी वैक्सिन लगाई जा रही है, साथ ही फर्स्ट डोज का समय पूर्ण करने वाले लोग भी शिविर का लाभ उठा सकते है। इसके साथ ही उन्हीने सभी युवाओं से रजिस्ट्रेशन करने के साथ वैक्सिन लगाए जाने की अपील की है, ताकि प्रत्येक युवा स्वस्थ रह सके।
वैक्सीन केम्प में सहयोग करने वालों में अल्पसंख्यक संख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह के अलावा, ANM स्वाति सैनी, BDC प्रताप बिष्ट, ग्राम पंचायत सदस्य सावित्री देवी, विनोद रौथाण, पदम सिंह, मंजू देवी, शुभम काम्बोज, रविंदर पाल, ताहिर अली, सोनू कुमार, राजेश गोदियाल, देव सिंह आदि मौजूद रहे।
