दिव्य देवी भागवत कथा महापुराण का कुजांउ ग्राम पंचायत में हुआ शुभारंभ,ग्रामीणों में उत्सव का माहौल



























चमोली/गोपेश्वरःकुजांउ-मैकोट ग्राम पंचायत में आयोजित दिव्य देवी भागवत कथा व महायज्ञ का विधिविधान के साथ शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्र के सभी आराध्य देवों की विधिवत पूजा की गई। साथ ही परम्परागत तरीके से महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।



देवी भागवत कथा महापुराण के प्रथम दिवस पर कथा व्यास आचार्य वेद प्रकाश भट्ट ने ग्राम पंचायत कुजांउ मौकोट को इस दिव्य कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि देवी भागवत जैसे महापुराण की कथा के आयोजन का अवसर सिर्फ सात जन्मों के सत्कर्म वाले व्यक्ति को मिलता है। कथा के शुभारंभ दिवस पर उन्होंने क्षेत्र की सभ्रांत जनता से इस दिव्य कथा में पधारने का आवाहन किया,और शास्त्रों के अनुसार कथा का शुभारंभ किया।
देवी भागवत कथा के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समेत भारी संख्या में ग्रामीण महिलाये व पुरूष मौजूद रहे।
