July 8, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी को मिली हाईकोर्ट से राहत

 

देहरादूनःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी द्वारा वर्ष 2012-13 में नन्दा राजजात यात्रा के दौरान की गई अनियमिताओं की जाँच को रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के बाद वेकेशन जज न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने रजनी भंडारी को बड़ी राहत देते हुए जाँच पर रोक लगा दी है।
गौरतल है कि रजनी भण्डारी ने अपनी याचिका में सरकार के 25 जनवरी के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। भंडारी ने अपनी याचिका में कहा है कि सरकार ने जाँच करने में पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। जांच में भी पंचायती राज नियमावली का उल्लंघन किया गया है। पंचायतीराज नियमावली के अनुसार अनियमितता होने पर पहले जिला अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जाँच की जानी थी परन्तु जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जाँच न करके सीडीओ को जाँच सौप दी।
सीडीओ ने जाँच कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जाँच करा दी। याचिका में कहा गया कि जो जाँच कराई गई इसमे किसी तरह की नियमावली का पालन नही किया गया इसलिए इसपर रोक लगाई जाय। याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि वह निर्वाचित पदाधिकारी हैं और उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के चलते फंसाया जा रहा है।
आपको बता दें कि 25 जनवरी को रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था । पूर्व ब्लॉक प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट की शिकायत पर जांच की सिफारिश के बाद पंचायती राज विभाग की ओर से 25 जनवरी को एक आदेश जारी करके रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!