डिप्लोमा छात्र छात्राओं का सांकेतिक धरना के बाद आमरण अनसन शुरू,रिक्त पदों को जल्द भरने की छात्रों ने करी मांग
सिंचाई विभाग के 228 पदों को बर्तमान में जारी उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 में सम्मिलित कराने के लिए डिप्लोमा छात्र छात्राओं ने गांधी पार्क में तीन दिन के सांकेतिक धरने के बाद अनसन शुरू कर दिया है। छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि उक्त परीक्षा का विज्ञापन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 26 नबंम्बर 2021 को जारी किया गया था जिसमें सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सिविल के 288 पदों को विज्ञापन से एक दिन पूर्व हटा दिया गया। जबकि कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी के 49 पदों को विज्ञापन में अन्य विभागों के सभी पदोें के साथ विज्ञापित किया गया है।
छात्र छात्राओं ने मांग की है कि सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सिविल के 288 पदों को वर्तमान में लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया में सम्मलि किया जाय। तब तक सभी डिप्लोमा छात्र छात्राओं के द्वारा अनसन जारी रहेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रसाशन की होगी।
