भक्तों के भजन कीर्तन से वीणा दुर्गा मन्दिर में बना भक्तिमय माहौल


Devotional atmosphere created in Veena Durga temple due to bhajan kirtan of devotees
पोखरी:ग्राम पंचायत वीणा के दुर्गा मन्दिर में इन दिनों कर्नल डी एस बर्त्वाल के सहयोग से नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की जा रही है।मां दुर्गा की आराधना के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
इस कार्यक्रम पर कर्नल डी एस बर्त्वाल ने कहना है कि क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए दुर्गा मन्दिर में नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की जा रही है। सभी भक्तों का बहुत बड़ा सहयोग मिल रहा है। कहते हैं जो भी भक्त नवरात्रों में मां दुर्गा की आराधना करते हैं उसके सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।