December 6, 2023

राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में आयोजित किया गया भ्रांति आहार विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन।

 

 

पोखरी: विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी डॉ भास्कर चंद्र बेवनी के सरंक्षण में श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पोषक आहार अथवा भ्रांति आहार विषय पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में
विकासखंड पोखरी के समस्त विद्यालयों से 42 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी प्रसाद पंत नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग पोखरी से कृषि अधिकारी टम्टा द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक द्वारा मिलेट्स की उपयोगिता और मिलेट्स की खेती को बड़ावा देने एवम अन्य अनाजों की तुलना में इसमें पोषक तत्वों की अधिकता के बारे में बताया। साथ ही विज्ञान ब्लॉक समन्वयक संदीप नेगी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि,अनुसंधान के प्रति चिंतन और समाज में जागरूकता का संदेश पहुंचता है।
इस अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी विजयलक्ष्मी रावत, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री महावीर सिंह जग्गी और विकासखंड पोखरी के सभी मार्गदर्शक शिक्षक एवं शिक्षिका बहने उपस्थित रही तथा मंच का सफल संचालन सुरेंद्र सिंह राणा के द्वारा किया गया। अंत में सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम थपलियाल कक्षा 10 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी (मार्गदर्शक शिक्षिका स्मिता लिंगवाल) और द्वितीय स्थान कामिनी कक्षा 9 एवं तृतीय स्थान नेहा कक्षा 9 राजकीय इंटर कॉलेज थालाबैंड (मार्गदर्शक शिक्षक अजय पाल रावत) ने प्राप्त किया। सभी चयनित छात्र छात्राएं एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई एवं अग्रिम शुभकामना दी गई।
इस प्रतियोगिता में चयनित प्रथम और द्वितीय प्रतिभागी 26 अगस्त 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर में जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी में किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!