डॉक्टर रघुवीर सिंह रावत को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई
प्रिय बन्धुओं,
आपको अवगत कराते हुए मुझे अत्यंत हर्ष है कि डॉक्टर रघुवीर सिंह रावत को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री रावत का खेलों के प्रति हमेशा सेअभिरुचि रही है।वे अपनेजीवन काल में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल ,बैडमिंटन, तैराकी,घुड़सवारी तथा स्क्वाशके अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। डॉक्टर रावत के अनुभवों का लाभ प्रदेश को ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलों के प्रगति में मिलेगा
![]()
![]()
श्री रवि कुमार सिंह को महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व वे सचिव पद पर विगत चार वर्षों से कार्य कररहे थे। डॉक्टर रावत तथा श्री सिंह के सहयोग सेउत्तराखंड में सभी खेलों में सफलता मिलेगी ।
शुभकामनाओं सहित,
डा. दीवान सिंह रावत
सेवा निवृत्त मुख्य महा प्रबंधक,
ओ. एन. जी. सी.

