राजकीय इंटर कॉलेज जोगथ में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ का रंगारंग समापन।







चिन्यालीसौड़। राजकीय इंटर कॉलेज जोगथ में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। समापन समारोह के दौरान स्कूल के प्रधानचार्य भजन सिंह राणा और क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत ने खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिये स्कूल के सभी शिक्षकों और विभिन्न स्कूलों के खेल प्रभारियों का धन्यवाद अर्पित किया।
इस प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल से लेकर राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चे शामिल थे। जिन्होंने अंडर 14 और अंडर 17 वर्ग में प्रतिभाग किया। इस मौके पर शिक्षक पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण असवाल, सुधांशु भट्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, अरुण बिष्ट, सन्दीप पंवार, दौलत जगूड़ी, अम्बरीष जगूड़ी, रुकम सिंह, रजनी, अंजलि, मनीष आदि मौजूद थे।