September 22, 2023

उत्तराखंड के प्रसिद्व गढ़ कौथिग मेले का रंगारंग समापन,मुख्यमंत्री ने सफल कृषक देवेन्द्र नेगी व पर्यावरण प्रेमी धनसिंह घरिया को किया सम्मानित

 

देहरादूनःप्रसिद्व गढ़ कौथिग मेले का रंगारंग समापन्न हो गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की। मेले में चमोली जनपद के सुदरवर्ती व्लाक पोखरी के नौली गॉव निवासी प्रगतिशील सफल कृषक देवेन्द्र सिंह नेगी को स्वरोजगार का शानदार मॉडल प्रस्तुत करने व पलायन को रोकने की सीख देने के लिए व सीमांत गांव माणा चमोली निवासी राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक धनसिंह घरिया पेड़ वाले गुरूजी को शिक्षा के साथ पर्यावरण सरंक्षण एवं गरीब व जरूरतमंदों बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। उन्होंनें अपने उद्बोधन में कृषक देवेन्द्र सिंह नेगी व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक धनसिंह घरिया की प्रशंसा की।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था की समलौंण स्मारिका का भी विमोचन किया

गढ़ कौथिक मेले के अन्तिम दिन स्कूली बच्चों व संस्था की महिलाओं ने शानदार प्रस्तुती दे कर उत्तराखंडी की संस्कृति के जलवे बिखेरे वहीं शांयकालीन सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक सौरभ मैठाणी,लोकगायिका अंजू बिष्ट, व अन्य कलाकारों ने दर्शकों को अपनी रंगारंग प्रस्तुती पर देर रात तक झूमाया।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ग्राफिक ईरा यूर्निवर्सिटी के चेयर मैन डॉ. कमल घनशाला ने भ्रातृ मण्डल संस्था के कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि संस्था को सालभर समाजसेवा के क्षेत्र में कुछ न कुछ कार्य निरंतर करने चाहिए। इस दौरान उन्होनें संस्था को दो लाख ईक्कावन हजार रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्था द्वारा आयोजित गढ़कौथिग मेले के आयोजन के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी और हर संस्था की हर संभव मदद की बात कही।
दोपहर में मुख्य अतिथि हरीश असवाल, उद्योगपति एवं एडिटर इन चीफ न्यूज वर्ल्ड इण्डिया, विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपायुमो , उत्तराखण्ड थे। अतिथियों का स्वागत समारोह गढ़वाली बाजा बिन्सर ढोल दमाउ मसकबीन के साथ हुआ। तत्पश्चात उन्हें चार धाम के रुप में बनी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इसी समारोह में संस्था को हर समय सहयोग देने वाले महान भावों को सम्मानित किया गया जिनमें कर्नल (से नि) आर एस रावत, कविता ज्वैलर्स,एडोक सोलार सिस्टम,आर एस पंवार,शिव शंकर रावत, डी सी बंशल , परमेश बर्थवाल, डी पी टोडरिया ,एडोनिस इन्टर प्राइजेज , गढ़वाल एण्ड इलैक्ट्रोनिक,श्री मनीष खण्डूरी, दिनेश खण्डूरी को चार धाम स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्वास्थ्य शिविर में सुजोक थरैपी द्वारा बिना दवाई का इलाज का लाभ बहुत से लोगों ने उठाया। जिसमें चिकित्सक डा सुधा चौधरी,डा चहल,डा पूजा थे।इसी कड़ी में दांतों के डाक्टर डा रामसिंह गुसाईं,डा सचिन गुसाईं,डा सालिनी राय से दांतों के उपचार का लाभ भी लोगों ने उठाया इसी प्रकार अन्य शिवरों का फायदा लोगों ने उठाया।इसके साथ पूर्व सैनिकों के सेवार्थ शिविर में वेटरन सेल क्लेमेनटाउन से आए सुबेदार मेजर हेड क्लर्क राकेश ने पूर्व सैनिकों के स्पर्श पेंशन पोर्टल पर जीवित प्रमाण पत्र सुपुर्द आदि में मध्य की। संस्था की महिलाओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।


इस कौथिग में अथाह भीड़ के साथ संस्था के संरक्षक कर्नल (से नि)हीरा मणी बर्थवाल, संरक्षक रघुनंदन सिंह रावत , अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल, उपाध्यक्ष आर पी चमोली, महासचिव जयपाल सिंह रावत, पार्षद राजेश परमार, संगठन मंत्री डी पी बडोनी,लेखा परीक्षक बाचस्पति बिडालिया, लक्ष्मण सिंह असवाल, मेलाधिकारी सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष वी पी बर्थवाल, सांस्कृतिक सचिव यशवंती थपलियाल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सजवाण चौधरी, प्रेस सचिव कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, रमेश चमोली, कैप्टन एम एस विष्ट,भानू प्रकाश नेगी, मनोरंजन थपलियाल, राजुल नौटियाल, जितेन्द्र खंतवाल,श्री उत्तम सिंह रौथाण, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी सकलानी, कमल सिंह नेगी, पूर्व अधिशासी अभियंता ओ पी बहुगुणा, पूर्व महासचिव आर सी एस रावत, पूर्व महासचिव जे एस रावत, पूर्व महासचिव सर्वेंद्र फरसाण, कैप्टेन हरीश सिंह चौहान, कैप्टन चतरसिह नेगी ,योग गुरु ओमप्रकाश पोखरियाल, सचिव उमराव सिंह गुसाईं , अरुण थपलियाल सभी सम्मानित लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!