March 21, 2023

रौता ग्राम पंचायत में पूर्णाहूति के साथ शिव महापूराण कथा का हुआ सम्पन्न,भोले के जयकारों से गूंजा कथा मंडप

-भानु प्रकाश नेगी

पोखरी व्लाक के दूरस्त ग्राम पंचायत रौता द्वारा आयोजित 11 दिवसीय शिव महापूराण कथा यज्ञ ज्ञान का पूर्णाहूति के साथ समापन्न हो गया है। शिव महापूराण कथा के समापन्न के अवसर पर कथावाचक पंण्डित महानन्द मैठाणी ने सभी ग्राम वासियों को र्निविध्न कथा परायण होने पर बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि ज्ञानी से बड़ा दयालु होता है,क्योंकि दयालु व्यक्ति पात्रता देख कर दान नहीं करता, जबकि ज्ञानी व्यक्ति मुर्हूत व पात्रता देखकर दान करता है।
शिव महापुराण कथा के समापन्न पर पूर्णाहूति से पूर्व भगवान कार्तिकेय स्वामी अपने पश्वा पर अवतरित हुऐ और भक्तों को धन धान्य सुख समृद्धि का आर्शीवाद दिया। भक्तों द्वारा भगवान कार्तिकेय के जयकारे लगाए गये। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान रौता व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र राणा ने सभी सहयोगियों व ग्रामवासियों का धन्यवाद व आभार जताया। शिव महापुराण कथा के समापन्न से पहले रौता गांव स्थित नव निर्मित पीपलेश्वर महादेव मंदिर से भब्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिससे सैकड़ों भक्तों ने जल कलश भगवान कार्तिकेय मंदिर में पंहुचाये। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि अगली बार रौता गांव स्थित नव निर्मित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुरण कथा का आयोजन किया जायेगा।
शिव महापुराण कथा के अंन्तिम दिन शिव भक्तों के लिए विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें अनेक प्रकार के लजीज व्यंजन बनाये गये। इस दौरान शिव भक्तों ने कथा व्यास पण्डित महानन्द मैठाणी व अन्य ब्राहमणों को सम्मान सहित विदाई दी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अनूप चंद रौतियाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!