इंटर कॉलेज थालाबैंड और हाईस्कूल आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला का वार्षिक उत्सव संपन्न, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहे मौजूद




चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में राजकीय इंटर कॉलेज थाला बैंड में दो दिवसीय और हाईस्कूल आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया है। वार्षिक उत्सव के अंतिम दिवस पर दोनों विद्यालयों में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती वंदना स्वागत गान,और किसी ने मेरा श्याम देखा, मेरे देश को झुकने नहीं दुंगा सहित विभिन्न समूह नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा स्कूलों में ही बच्चों का सर्वागीण विकास होता है आज के बच्चे हमारी कल की भविष्य है इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आगे बढ़ने की ललक बढ़ती है उन्होंने कहा मेरा उद्देश्य पहले से शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क पर रहा है शिक्षा को बेहतर करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। जहां भी मेरी सहयोग की आवश्यकता होगी हर समय तैयार हूं।
कार्यक्रम में इंटर कॉलेज थालाबैड के प्रधानाचार्य के एस रावत और हाईस्कूल आदर्श विद्या मंदिर के प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी ने वार्षिकोत्सव में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार जताया उन्होंने कहा यही ऊर्जा शिक्षा को बेहतर करने में सहयोग देती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के एस रावत, एबीएम प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी,नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत,डाॅ मातबर रावत, रमेश चौधरी,गजपाल बर्त्वाल,श्रवण सती, रमेश गोदियाल, रामकृष्ण, सुभाष रावत, अवधेश रावत,रेखा सती, अभिभावक संघ अध्यक्ष प्रदीप चौहान,अनुसूया राणा ,बलराम सिंह नेगी अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत, शांता भंडारी, डी एस नेगी उर्मिला नेगी, शांतिस्वरूप नेगी, राजकिशोर सिंह नेगी, बबीता भण्डारी, आरती किमोठी ,मीना नेगी, बीपी मनोडी, विजय रावत जेएल सैलानी ,विनीता भंडारी , शंकर डबराल जगदीश भट्ट सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता टीपी सती और देवेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया।