बामेश्वर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुण्ड मेले कर रंगारंग शुभारंभ





बामेश्वर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुण्ड मेले का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। मेले में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भण्डारी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्धघाटन किया।
सात दिवसीय मेले में क्षेत्र के अनेक गॉवों से पंहुचे लोगों ने मेले का जमकर मजा लिया। इस दौरान कलाकारो द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

