June 25, 2025

बद्रीनाथ विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र भण्डारी ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ,कांग्रेस में मचा हड़कंप

Badrinath MLA, former minister Rajendra Bhandari also left Congress, created panic in Congress

 

 

उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका लगा है। एक और कांग्रेस नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कांग्रेस के आठ बड़े नेताओं ने पिछले तीन दिनों में पार्टी से इस्तीफा दिया है। जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। रविवार को बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जॉइनिंग की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!