बीजेपी राज में महिलाओं पर बढ़ रहे हैं अत्याचारःकांग्रेश
– उत्तराखंड में महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर सियासत तेज हो गई है। दअरसल कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून के एस्लेहॉल चौक में भी कांग्रेसियों ने धामी सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार धार्मिक मुद्दों के सहारे जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी सरकार के राज में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला ढोंडियाल थापा का कहना है कि भाजपा सरकार में दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं…और राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है।